Truck Viral Video: उत्तराखंड के श्रीनगर में खराब सड़क की वजह से खाई में गिरा हाइवा, देखें वीडियो - श्रीनगर के खाई में ट्रक गिरने का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-17970049-thumbnail-4x3-ukkk.gif)
श्रीनगर में एक हाइवा ट्रक देखते ही देखते खाई में जा गिरा. जिसका वीडियो वहीं पर खड़े लोगों ने बना लिया. ये घटना पौड़ी जनपद की बताई जा रही है. यहां रोड पर हो रही पेंटिग कार्य में लगा एक ट्रक पहले कची सड़क में फंस गया था. ट्रक के वजन के कारण जमीन धंसती चली गई और देखते ही देखते हाइवा खाई में जा गिरा. वाहन मालिक विकास रावत ने बताया घटना पौड़ी के बेज्वाणी गांव के पास की है. यहां सड़क पर बना पुस्ता बेहद ही घटिया गुणवत्ता का था. जिसके चलते पहले ट्रक का पिछला पहिया सड़क में जा धंसा, फिर सड़क पर लगा पुश्ता खाई में गिर गया. जिसके बाद ट्रक भी खाई में जा गिरा. ट्रक गैरसैंण निवासी जगदीश उर्फ जग्गी चला रहा था. गनीमत रही कि वाहन धंसने से पहले जग्गी और हेल्पर उतर गए थे, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था.