गैरसैंण में करन पंवार को दी गई श्रद्धांजलि, नगरवासियों ने निकाला कैंडल मार्च - गैरसैंण में कैंडल मार्च
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/30-09-2023/640-480-19650605-thumbnail-16x9-hg.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 30, 2023, 9:32 PM IST
गैरसैंण के पटोड़ी गांव निवासी करन पंवार को आज गैरसैंण नगरवासियों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व नगरवासी मौजूद रहे. रामलीला मैदान गैरसैंण में एकत्रित होकर नगरवासियों ने पूरे नगर में कैंडल मार्च निकाला. नगरवासियों ने करन की मौत का जल्द खुलासा करने की मांगी. बता दें 18 सितंबर को करन पंवार का ट्रक कर्णप्रयाग के सिमली आटागाड़ पुल पर लावारिश हालात में खड़ा मिला. तब करन भी लापता था. इस दौरान परिजनों ,ग्रामीणों व नगरवासियों ने करन की बरामदगी को लेकर पुलिस व प्रसाशन के खिलाफ गैरसैंण में प्रदर्शन भी किया था. कई दिनों की खोजबीन के बाद (10 दिनों बाद) 27 सितम्बर को पुलिस ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के डैम से करन का शव बरामद किया गया.