देहरादून में 'क्लैंप' ने रोका कांग्रेस का जश्न, जमकर हुआ विवाद, जानें मामला - देहरादून ट्रैफिक पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक जीत के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने जमकर जीत का जश्न मनाया. जब कांग्रेस जीत का जश्न मना रही थी तभी देहरादून में ट्रैफिक पुलिस ने कांग्रेस नेताओं की गाड़ियों पर क्लैंप लगा दिए. जिसके बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. कांग्रेस के नेताओं ने ट्रैफिक पुलिस के गाड़ी के आगे ही नारेबाजी करना शुरू कर दिया. इस दौरान मौके पर जमकर बवाल हुआ. बता दें कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद देहरादून के कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता जश्न मनाने पहुंच रहे थे. इसी बीच कुछ कांग्रेसी नेताओं ने प्रदेश मुख्यालय के बाहर अपनी गाड़ियां पार्क की. ट्रैफिक पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए जाने को लेकर सख्ती दिखाते हुए कांग्रेस जनों की कारों पर क्लैंप लगा दिए. इनमें से एक गाड़ी कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल की थी. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को जैसे ही इसका पता चला , उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी अग्रवाल ने इसका विरोध जताते हुए एसपी ट्रैफिक से तुरंत फोन पर बात की. जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं की गाड़ियों से क्लैंप हटाए.