सैर पर निकले गजराज, कहीं शाम तो कहीं रात को किया हाईवे जाम, VIDEO देखिए - हाईवे पर आए हाथी
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार (उत्तराखंड): धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली जानवरों का रिहायशी इलाकों में आना और हाईवे जाम करना लगातार बना हुआ है. ताजा मामला हरिद्वार के बिल्केश्वर रोड का है. यहां पर देर रात सड़क पर गजराज के आ जाने से हड़कंप मच गया. गजराज के सड़क पर आ जाने से काफी देर ट्रैफिक बाधित रहा. इसी दौरान कई स्थानीय लोगों ने गजराज के सड़क पर आने की वीडियो भी बनाई. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से गजराज मजे से रोड पर आकर भोजन कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर चिड़ियापुर हाईवे पर भी गजराज के सड़क पर आ जाने से काफी देर ट्रैफिक बाधित रहा. वीडियो शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाईवे पर गजराज के आ जाने ट्रैफिक रुक गया और लोग गजराज की फोटो वीडियो बनाने लगे.