हिमालय से लौटे बाबा तुंगनाथ, अब यहां देंगे दर्शन, सर्दियों में कुदरत करती है धाम का श्रृंगार
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Nov 1, 2023, 7:56 PM IST
दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर में शुमार तुंगनाथ धाम के कपाट बंद शीतकाल के लिए हो गए हैं. तुंगनाथ धाम पंच केदारों में से तृतीय केदार के नाम से विख्यात है. जो चंद्रशिला की तलहटी में बसा है. आज सुबह 11 बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधि विधान के साथ तुंगनाथ मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए. जिसके बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली हिमालय से अपने शीतकालीन गद्दीस्थल मक्कूमठ के लिए रवाना हुई. अब बाबा के दर्शन शीतकालीन गद्दीस्थल मार्कंडेय मंदिर मक्कूमठ में होंगे. तुंगनाथ धाम करीब 3680 मीटर यानी 12,073 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. जहां सर्दियों में काफी बर्फ गिरती है. ऐसे में कुदरत खुद ही धाम का श्वेत श्रृंगार करती है.
ये भी पढ़ेंः विश्व के सबसे ऊंचे शिव मंदिर तुंगनाथ धाम में आया झुकाव, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग का खुलासा