Watch: हरिद्वार में सामान बेचने को लेकर भिड़े दुकानदार, जमकर बरसाए लात घूंसे, वीडियो वायरल - जमकर बरसाए लात घूंसे
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 17, 2023, 2:35 PM IST
हरिद्वार के प्रसिद्ध हरकी पैड़ी क्षेत्र के हाथी पुल के पास दुकान लगाने को लेकर रेहड़ी पटरी वालों के बीच विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर टूट पड़े. इतना ही नहीं इस दौरान जमकर लात घूंसे चले. जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में पुरुष ही नहीं बल्कि, महिलाएं भी जमकर मारपीट कर रही हैं. महिलाएं एक दूसरे को बालों से घसीट रही हैं तो पुरुष लात घूंसे बरसा रहे हैं. मारपीट का यह मामला काफी देर कर चलता है. हालांकि, काफी देर बाद मामला शांत हुआ.
वहीं, मालमे में हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज आनंद मेहरा का कहना है कि पुलिस के पास कोई भी शिकायत फिलहाल नहीं पहुंची है, लेकिन इसके बावजूद हरकी पैड़ी के आस पास के क्षेत्र से अवैध रूप से सड़कों पर बैठे दुकानदारों को हटाया जाएगा. वहीं, मारपीट का यह मामला बीती देर शाम का बताया जा रहा है. जहां दुकान लगाने और सामान बेचने को लेकर यह बवाल हुआ.