रुद्रेश्वर-बौखनाग डोलियों का हुआ भव्य स्वागत, बदरी-केदार के लिए हुई रवाना - उत्तरकाशी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी रवांईघाटी के आराध्य रुद्रेश्वर देवता और बाबा बौखनाग देवता की डोली रविवार को केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के लिए रवाना हो गई. जिसमें यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल सहित क्षेत्र के पांच हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. रविवार सुबह रुद्रेश्वर देवता की देव डोली ने बजलाड़ी गांव से प्रस्थान कर बिल्ला गांव में विश्राम किया. दैनिक पूजा कार्यक्रम के बाद देव डोली को आगे के लिए विदा किया गया. सौली, नौगांव, मुंगरा,मुराड़ी,और तुनाल्का गांव में लोगों ने ढोल बाजों के साथ फूलों की वर्षा कर देव डोली का स्वागत किया. तुनाल्का गांव के समीप गोमाटी में पहुंचने पर दोनों देव डोलियों का संगम हुआ. वहां से देव डोलियों को आगे के लिए विदा किया गया. छह अगस्त को बाबा बौखनाग की देव डोली वापस अपने मूल स्थान भाटिया गांव और रुद्रेश्वर की देव डोली बजलाड़ी पहुंचेगी. शुभ मुहूर्त निकलने पर मूर्तियों को मंदिर के गर्भगृह में स्थापित किया जायेगा.रुद्रेश्वर मन्दिर समिति के केंद्रीय अध्यक्ष जगमोहन सिंह परमार ने बताया यात्रा में चार हजार से अधिक लोग शामिल हैं. जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं. यात्रा पड़ाव पर श्रद्धालुओं को असुविधा न हो सुरक्षा की दृष्टि से टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जिला प्रशासन को लिखित सूचना दे कर सहयोग मांगा गया है. इधर, बड़कोट क्षेत्र से लगे साडा, चक्रगांव, उपराड़ी, कंसेरु, नंदगांव के लोग भी रवाना हुए. जिसमें चक्रगांव निवासी यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल भी शामिल हैं.