आसन बैराज के गेट में फंसा 9 फीट लंबा अजगर, देखें रेस्क्यू वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
विकासनगर: देहरादून के विकासनगर-आसन बैराज में तैनात कर्मचारियों में तब अफरा-तफरी मच गई, जब बैराज के गेट में एक अजगर फंसा हुआ दिखाई दिया. इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई. सूचना पर वन विभाग के स्नेक सेवर आदिल मिर्जा पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. अजगर बैराज के हैंडिल के चैनल गेट की छत पर लटका हुआ था. जिसके बाद स्नेक सेवर आदिल मिर्जा ने अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया. इस दौरान अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. अजगर करीब 9 फीट लंबा और 45 किलो वजनी था.स्नेक सेवर आदिल मिर्जा ने कहा कि स्नैक को सीधे रेस्क्यू कर लिया जाएगा ऐसा नहीं होता है, स्थिति को देखकर सांपों को रेस्क्यू किया जाता है. वो इस सीजन में करीब 500 सांपों का रेस्क्यू कर चुके हैं और रोजाना करीब 7 से 8 सांपों का रेस्क्यू कर रहे हैं. जिसके बाद सांपों को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जा रहा है.