Watch Video: मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने से पहले पुलिस ने छीना, बीच सड़क पर हुई छीना झपटी - पुतला फूंकने से पहले पुलिस ने छीना
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 27, 2023, 1:30 PM IST
ऋषिकेश में उस वक्त माहौल गरमा गया, जब यूथ कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता सीएम का पुतला दहन करने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने सरकार का पुतला फूंकने का प्रयास कर रहे कार्यकर्ताओं को रोक लिया. इतना ही नहीं पुतला भी छीन लिया. जिससे गहमागहमी का माहौल हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मियों और कार्यकर्ताओं में खूब छीना झपटी हुई. जिससे व्यस्ततम तिराहे पर पुतले की छीना-झपटी में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल नजर आया. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने बमुश्किल कार्यकर्ताओं से पुतला छीना और अपने साथ ले गए. पीछे-पीछे कांग्रेस कार्यकर्ता भी कोतवाली के बाहर पहुंचे. वहां भी पुलिस और सरकार की निंदा करते हुए उन्होंने जमकर नारेबाजी की. दरअसल, यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता डोईवाला शुगर मिल मामले में दर्जन भर लोगों पर मुकदमे के विरोध में दून तिराहे पर पहुंचे थे. जहां उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की, लेकिन पुतला दहन नहीं कर पाए.