कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, उफनते नदी से ऐसे किया गया लोगों को रेस्क्यू
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं. हरिद्वार चीला मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती नदी बीन ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है. बीते रोज भी कुछ लोग नदी के बीच टापू पर फंस गए थे, जिनको ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. बताते चलें कि ऋषिकेश चीला मार्ग पर पड़ने वाली बरसाती नदी में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीते रोज देर सायं गांव के ही कुछ लोग एक टापू पर फंस गए थे. जिन्हें गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर से रेस्क्यू किया गया, लेकिन इस दौरान पानी का बहाव काफी होने के कारण कई बार ट्रैक्टर भी तेज बहाव में बहने लगा. काफी मुश्किल से ट्रैक्टर को किनारे लगाया गया, तब जाकर ग्रामीणों की जान बच पाई. हालांकि प्रशासन ने नदी में आवाजाही के लिए पूरी तरह से रोक लगा रखी है. लेकिन ग्रामीणों के पास आवाजाही का कोई विकल्प न होने के कारण इसी मार्ग से ऋषिकेश आना-जाना करना पड़ रहा है.