Watch: रुद्रप्रयाग में रिहायशी इलाके में घूम रहा गुलदार, लोगों के उड़े होश - गुलदार का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-09-2023/640-480-19478690-thumbnail-16x9-leopard.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 10, 2023, 7:03 PM IST
रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय स्थित रिहायशी इलाकों में गुलदार की चहलकदमी देखी जा रही है. गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी में कैद हुई है. जिसे देख लोगों के होश फाख्ता हो गए. अब लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की गुहार लगाई है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से महादेव मोहल्ला, अमसारी, पुनाड़, गुलाबराय आदि स्थानों में गुलदार की आवाजाही देखी गई है. लोगों का कहना है कि गुलदार मोहल्लों के रास्तों में बेखौफ घूम रहा है. जिससे उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोग कई बार रात को शौचालय और अन्य कार्यों से घरों से बाहर आते है, ऐसे में खतरा ज्यादा बढ़ गया है.
रुद्रप्रयाग नगर पालिका सभासद लक्ष्मण कप्रवान ने बताया कि महादेव मोहल्ले में घूम रहे गुलदार की फुटेज सीसीटीवी में कैद हुई है. कई लोगों ने खिडकी से भी गुलदार को रात में घूमते देखा है. स्थानीय निवासी शैलेंद्र भारती, प्रकाश भारती, अरुण कप्रवान, अजय सेमवाल, विक्रम कप्रवान, सुरेंद्र कप्रवान, भूपेंद्र रौथाण आदि ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है. साथ ही वनकर्मियों से गश्त करने को कहा है. ताकि, गुलदार के हमले से किसी जान न जाए.