Watch Video: रानीखेत में गुलदार दिखने से खौफ में लोग, निजात दिलाने की मांग - Ranikhet Leopard Terror
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 31, 2023, 2:23 PM IST
रानीखेत नगर के रिहायशी क्षेत्र जरूरी बाजार में गुलदार दिखाई देने से लोगों में खौफ का माहौल है. गुलदार द्वारा कुत्ते को शिकार बनाये जाने की घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. गुलदार दिखाई देने से लोगों में दहशत में हैं और घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. बताया जा रहा है कि रात 11 बजे से सुबह तड़के तक गुलदार टहलते हुए दिखाई दिया. सीसीटीवी में गुलदार गाय के पीछे भागता दिखाई दे रहा है. उसके कुछ ही देर बाद गुलदार ने एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया. गुलदार के डर से अब लोग शाम जल्दी ही अपने घर जाने लगे हैं. वहीं पौड़ी जिले के श्रीनगर के बुगाणी रोड पर भी गुलदार चहलकदमी करता दिखाई दिया है. जिससे लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोग लंबे समय से क्षेत्र में गुलदार दिखाई देने की सूचना वन विभाग को दे चुके हैं. लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को जल्द गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है.
पढ़ें-Watch Video: श्रीनगर में बुगाणी रोड पर चहलकदमी करता दिखा गुलदार, खौफजदा लोग