Watch Video: लोग जिसे समझ रहे थे गुलदार वो निकली लेपर्ड कैट, राहत की ली सांस
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर के हाइडिल कॉलोनी इलाके में सुबह-सुबह लोगों में अफरा-तफरी मच गई.जहां एक व्यक्ति के घर में गुलदार होने की सूचना पर वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.लेकिन तब तक गुलदार की तरह दिख रहा वन्यजीव वहां से भाग गया. वन विभाग को भी उक्त घर से खाली हाथ ही लौटना पड़ा. वन विभाग की मानें तो गुलदार की तरह दिखाई दे रहा जानवर लेपर्ड कैट थी, जो पहाड़ी से गिर कर घर मे जा गिरी. जिससे लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. बता दें कि बुगाणी रोड के किनारे बसे हाइडिल कॉलोनी के एक घर में गुलदार के शावक होने की सूचना रेंजर नागदेव ललित मोहन नेगी को मिली. जिस पर वे गुलदार को पकड़ने के लिए पौड़ी से श्रीनगर पहुंच गए. इस दौरान उनके साथ विभाग के आधा दर्जन से ज्यादा कर्मी मौके पर पहुंचे. जिनके पास पिंजरे से लेकर, ट्रेंकुलाइजर गन भी थी. लेकिन टीम के पहुंचे से पूर्व शावक वहां से भाग गया. स्थानीय लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में देखने के बाद वन विभाग ने उसे लेपर्ड कैट बताया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. गौर हो कि श्रीनगर के कई इलाकों में गुलदार की धमक बनी हुई है और गुलदार कई लोगों को अपना निवाला बना चुका है.
पढ़ें-Watch Video: हरिद्वार के इस इलाके में आए दिन दिख रहा गुलदार, रहिए सतर्क