Watch Video: नैनीताल के नौकुचियाताल और मेहरा गांव में फिर दिखा गुलदार, खौफजदा लोग - Bhimtal Bagh Terror
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 30, 2023, 11:14 AM IST
नैनीताल के भीमताल क्षेत्र में बाघ और गुलदार का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर से आबादी वाले क्षेत्र में बाघ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं दूसरी तरफ नौकुचियाताल समेत मेहरा गांव में गुलदार दिखने से लोग खौफजदा हैं. गुलदार दिखाई देने से लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. भीमताल में एक बार फिर से बाघ का खतरा मंडराने लगा है. बीते दिनों वन विभाग के द्वारा एक बाघ को पकड़ने के बावजूद फिर बाघ दिखाई दिया है. इस बार बाघ पिनसिला में दिखाई दिया. जबकि शाम को एक गुलदार नौकुचियाताल और मेहरा गांव में दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है. डीएफओ चंद्रशेखर जोशी ने बताया कि क्षेत्र में गुलदार और बाघ की दहशत को देखते हुए टीम को भेजा गया है. साथ ही क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. जिन स्थानों पर बाघ देखने की बात सामने आई है, उन स्थानों पर विशेष टीमों को लगाया गया है, जो दिन-रात क्षेत्र में चौकसी कर रहे हैं.