ऋषिकेश में पैर फिसलने से गंगा की लहरों में बहा कांवड़िया, जल पुलिस ने बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश: भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए त्रिवेणी घाट पर गंगा जल भरने पहुंचे 5 कांवड़ियों में शामिल एक कांवड़िया गंगा के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के जवानों ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गंगा में छलांग लगा दी. कुछ ही देर में कांवड़िया को जल पुलिस के जवान सुरक्षित गंगा से बाहर निकाल लाए.
दरअसल बुधवार की सुबह दिल्ली से 5 कांवड़ियों का दल त्रिवेणी घाट पहुंचा. सभी कांवड़िया नहाने के बाद भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करने के लिए गंगाजल भरने लगे. इस दौरान एक कांवड़िया का अचानक पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगा. अपने साथी की जान बचाने के लिए सभी कांवड़ियों ने शोर मचाना शुरू किया.
हल्ला सुनने के बाद त्रिवेणी घाट पर ड्यूटी कर रहे जल पुलिस के विनोद सेमवाल, हरीश गुसाईं, अनूप चंदोला और मनीष कुमार ने कांवड़िए की जान बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. कुछ दूरी तक पीछा करने के बाद आखिरकार जल पुलिस के जवानों ने कांवड़िए को बेहोशी की हालत में गंगा से बाहर निकाल लिया. सीपीआर देने के बाद कांवड़िए को होश में लाया गया.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में गंगा की लहरों में बह गया कांवड़िया, जल पुलिस के जवानों ने ऐसे बचाया
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि गंगा में बहने वाले कांवड़िया का नाम राम प्रकाश उम्र 45 साल है और वह दिल्ली का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि गंगाजल भरने के बाद कांवड़िया अपने साथियों के साथ वापस दिल्ली लौट गया है.
ये भी पढ़ें: कांवड़ियों के सैलाब से पट गया हरिद्वार, आंकड़ा पहुंचा 3 करोड़ के पार