कांवड़िए की चलती बाइक बनी आग का गोला, पुलिस ने पाया बमुश्किल काबू, देखें वीडियो - हरिद्वार की ताजा खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगदीशपुर ठेके के बाहर एक कांवड़िए की चलती बाइक में आग लग गई है. जिसके बाद कांवड़िए ने बाइक छोड़ दी. जिसके बाद पुलिस ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया. बहरहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़िए की बाइक में आग लगने के बाद पुलिसकर्मी द्वारा पानी के फिल्टर से बाइक पर पानी फेंका जा रहा है. जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ें: देहरादून में वर्कशॉप में लगी भीषण आग, कार जलकर हुई खाक
कनखल थाना प्रभारी नीतीश शर्मा ने बताया कि कल शाम 6 बजे के करीब जगदीशपुर ठेके के पास एक बाइक में आग लग गई थी,तभी मौके पर तैनात पुलिस कांस्टेबल लोकेश कुमार की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण बाइक से साइलेंसर हटाना था. बाइक सवार हरियाणा का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: ताड़ीखेत के ज्वणैं गांव में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, झुलसी महिला, अस्पताल में भर्ती