VIDEO: मसूरी में भट्टा फॉल का दिखा रौद्र रूप, बारिश में सड़क किनारे बहती दिखी बाइक - heavy rain in Mussoorie Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15913492-thumbnail-3x2-uu.jpg)
मसूरी में तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. मसूरी के बूचड़खाना क्षेत्र में तेज बारिश से पानी के उफान से सड़क किनारे खड़ी बाइक और स्कूटर बह गई. वहीं, दो बच्चे भी बाल-बाल पानी में बहने से बचे. बताया जा रहा है कि शाम के समय हुई तेज बारिश से मसूरी के बूचड़खाने क्षेत्र में अचानक पानी का बहाव तेज हो गया. जिससे एक का एक क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, बारिश के कारण भट्टा फॉल ने भी रौद्र रूप ले किया. अचानक भट्टा फॉल का जलस्तर बढ़ने से अफरा-तफरी मच गई. मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गलोगी पावर हाउस के पास लगातार भूस्खलन हो रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST