राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस का हल्लाबोल, हरक रावत को पुलिस ने किया गिरफ्तार - हरक रावत को पुलिस ने किया गिरफ्तार
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किए जाने के विरोध में हरिद्वार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री नेता हरक सिंह रावत के साथ उनकी बहू अनुकृति गुसाईं रावत भी मौजूद रहीं. इस दौरान पुलिसकर्मियों और हरक सिंह रावत के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई. जिसके बाद पुलिस ने हरक रावत और अनुकृति गुसाईं को गिरफ्तार कर लिया.
प्रदर्शन के दौरान हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करके केंद्र सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है. सरकार लगातार जनता की आवाज उठाने वाले विपक्ष की आवाज को दबा रही है. सरकार ने बौखलाहट में ही राहुल गांधी को दो साल की सजा और उनकी लोकसभा सदस्यता को रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: एक तरफ धामी सरकार 2.0 के एक साल का जश्न, दूसरी तरफ इन फैसलों से जनता बेहद नाराज
वहीं, अनुकृति गुसाईं ने कहा लोकतंत्र की आवाज को दबाने नहीं दिया जाएगा. राहुल गांधी के समर्थन में एक-एक कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा और जब तक राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं हो जाती तब तक उनका यह विरोध जारी रहेगा.