Watch: नैनीताल में शिक्षा के लिए नवाचार, 'घोड़ा लाइब्रेरी' से अक्षर ज्ञान
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 31, 2023, 9:44 PM IST
|Updated : Sep 2, 2023, 3:39 PM IST
नैनीताल में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार हो रहा है. यहां 'घोड़ा लाइब्रेरी' से बच्चों को अक्षर ज्ञान करवाया जा रहा है. यहां हॉर्स लाइब्रेरी के जरिये जरूरतमंदों तक किताबें पहुंचाई जा रही हैं. दुर्गम पहाड़ी रास्तों पर चलता घोड़ा, घोड़े की पीठ पर चलती फिरती लाइब्रेरी.. ये तस्वीरें नैनीताल के सुदूरवर्ती कोटाबाग विकासखंड की हैं. यहां युवाओं ने 'घोड़ा लाइब्रेरी' की पहल शुरू कर दुर्गम इलाकों और जरूरतमंदों तक किताबें पहुंचाने की शुरुआत की है, जिसकी अब देशभर में खूब चर्चा हो रही है. कोटाबाग विकासखंड केबाघनी, जलना, महलधुरा, आलेख, गौतिया, ढिनवाखरक, बांसी में भारी बरसात के बाद बच्चे पढ़ाई से महरूम न रहें, इसके लिए पहल शुरू की गई. इस पहल में घोड़ा लाइब्रेरी के जरिये बच्चों तक बाल साहित्यिक पुस्तकें पहुंचाई जा रही हैं.