गुलदार को फंदे फंसाने वाले आरोपी को वन विभाग ने दबोचा, सलाखों के पीछे पहुंचाया - मादा गुलदार फंसा
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18041578-thumbnail-4x3-leoaprd.jpg)
आखिरकार गुलदार को तार में फंसाने वाले आरोपी को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही वन अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. आरोपी का नाम गंगा सिंह पुत्र अनूप सिंह है, जो ओखलढुंगा का रहने वाला है.
बता दें कि बीते गुरुवार की देर शाम रामनगर वन प्रभाग के कोटा रेंज के अंतर्गत ओखलडूंगा ग्राम सभा की राजस्व भूमि पर तारनुमा (खड़के) में मादा गुलदार फंसा हुआ था. वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद गुलदार का सुरक्षित रेस्क्यू किया था. इस घटना में गुलदार के पैर में गहरी चोट लगी थी.
वहीं, रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच शुरू की. इसी कड़ी में एसओजी और रामनगर वन प्रभाग की कोटा रेंज की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसका नाम गंगा सिंह है. आरोपी गंगा सिंह ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.