हरिद्वार में घरों से सांपों का मिलना जारी, वन विभाग ने किया अजगर और किंग कोबरा का रेस्क्यू - हरिद्वार सांप
🎬 Watch Now: Feature Video
मॉनसून के आते ही सांपों का बिलों से निकलना शुरू हो गया है. हरिद्वार में लगातार घरों में सांप मिल रहे हैं. हरिद्वार के काशीपुरा क्षेत्र में बंद पड़े कमरे में अजगर दिखने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि अजगर चूहे को शिकार बनाने के लिए घर में घुसा. इसके बाद मामले की सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया. वहीं, हरिद्वार के कनखल स्थित एक कॉलोनी में किंग कोबरा देखने को मिला. किंग कोबरा कॉलोनी की सड़कों पर घूम रहा था, जिसका स्थानीय लोग वीडियो बना रहे थे. लोगों ने इसकी सूचना भी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ा. वन विभाग के सदस्यों का कहना है कि मॉनसून के दिनों में बिलों में बारिश का पानी भर जाने से सांप बाहर निकल जाते हैं और शिकार के लिए घरों तक भी पहुंच जाते हैं.