विनोद आर्य कुकर्म मामले में नया मोड़, परिजन ड्राइवर पर लगा रहे ब्लैकमेल का आरोप - विनोद आर्य कुकर्म मामले में नया मोड
🎬 Watch Now: Feature Video
अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के पिता डॉ विनोद आर्य पर कुकर्म के प्रयास करने का आरोप लगाने वाले ड्राइवर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में ड्राइवर के हाथ से खून निकल रहा है और विनोद आर्य पट्टी बांधते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में घर की एक महिला ड्राइवर पर ब्लैकमेल करने और डेढ़ लाख रुपए मांगने की बात कह रही है. इसके साथ ही उसने घर में चल रही परेशानियों का जिक्र भी किया. यह वीडियो उस समय का बताया जा रहा है. जब ड्राइवर पौड़ी से भाग गया था और उसका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद वह विनोद आर्य के घर पहुंचा था और उसने वहां पर अपने हाथ की नस काट ली थी और पैसों की मांग कर रहा था. जिसके बाद परिजन इस वीडियो में ही उसपर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST