जोशीमठ भू धंसाव: सर्द रातों में रैन बसेरों में रहने को मजबूर लोग, कल सीएम करेंगे दौरा - जोशीमठ स्पेशल रिपोर्ट
🎬 Watch Now: Feature Video
बदरीनाथ धाम के प्रवेश द्वार जोशीमठ में इन दिनों हाहाकार मचा है. यहां जमीन धंस रही है. इस कारण जोशीमठ में मकानों, दुकानों और होटलों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं. लोगों का कहना है कि यहां बनने वाली तपोवन विष्णुगाड़ जल विद्युत परियोजना की टनल यानी सुरंग के कारण जोशीमठ में जमीन धंस रही है. फिलहाल सुरंग का काम रोक दिया गया. 561 घर चिन्हित हो चुके हैं जिनमें दरारें आई हैं. 38 परिवारों को शिफ्ट किया गया है. लोग अपने घर छोड़कर रैन बसेरों में रहने को मजबूर हैं. सर्द रातों में अपने बच्चों को लेकर रैन बसेरों में रह रहे लोग निराश और हताश हैं. वहीं शनिवार को सीएम धामी भी जोशीमठ का दौरा करेंगे और भू धंसाव प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे. हमारे चमोली संवाददाता लक्ष्मण राणा रैन बसेरों में रह रहे जोशीमठ के लोगों के दर्द को दुनिया के सामने लाए हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST