ऋषिकेश में गंगा किनारे पहुंचा मगरमच्छ, वीडियो वायरल - Crocodile in Rishikesh Ganga
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-07-2023/640-480-18892084-thumbnail-16x9-hg.jpg)
शनिवार शाम को भारी बारिश के बीच राम झूला के पास गंगा में एक मगरमच्छ लोगों को दिखाई दिया. मगरमच्छ लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया. गंगा में मगरमच्छ के दिखाई देने पर लोगों ने मगरमच्छ की वीडियो मोबाइल के कैमरे से कैद कर ली. कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अमूमन गंगा में मगरमच्छ नहीं पाए जाते हैं. ऐसे में मगरमच्छ गंगा में दिखाई दिए जाने से लोगों में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बारिश की वजह से वह लोग गंगा के किनारे वाले क्षेत्र में सिर छुपाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे. इस दौरान गंगा के बीच में सूखी जगह पर अचानक से एक मगरमच्छ दिखाई दिया. लोगों का कहना है कि बारिश के चलते पहाड़ से मगरमच्छ गंगा में बह कर रामझूला क्षेत्र में पहुंचा होगा.