तेज रफ्तार बाइक ने पूर्व सैनिक को हवा में उछाला, हादसे का CCTV फुटेज आया सामने - पूर्व सैनिक को बाइक ने टक्कर मारी
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है. जहां बाइक सवार ने पैदल जा रहे पूर्व सैनिक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पूर्व सैनिक हवा में उछला. जिसके बाद बाइक के साथ घसीटता हुआ काफी दूर तक चला गया. हादसे में पूर्व सैनिक गंभीर रूप से घायल है. जहां डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं, घटना में बाइक सवार को भी मामूली चोटे आई है. अब हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
घटना लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के बिंदुखत्ता कार रोड का है. जहां पूर्व सैनिक संगठन के नेता खड़कनाथ गोस्वामी मंगलवार को अपने स्कूटी से कार रोड स्थित बाजार पहुंचे. जहां सड़क के किनारे स्कूटी खड़ा कर मेडिकल स्टोर से दवा लेने के लिए रोड पार कर रहे थे. तभी तेज गति से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी पहुंचाया. जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने राम मूर्ति बरेली के लिए रेफर कर दिया है.