बेबसी! 6 किलोमीटर का पैदल सफर, कंधों पर बीमार, ऐसे पहुंचाया अस्पताल - Aarakot Bangan Kothigad Uttarkashi
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तरकाशी जनपद के सुदूरवर्ती आराकोट बंगण कोठीगाड क्षेत्र (Arakot Bangan Kothigad Area) में सड़कों की स्थिति (condition of roads in uttarkashi) काफी खराब है. मोटरमार्ग जगह-जगह बंद है. जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को बीमार लोगों को पीठ पर लादकर अस्पताल पहुंचाना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया आराकोट क्षेत्र के बलावट गांव में आज सुबह एक व्यक्ति की आचानक तबीयत खराब हो गई. बीमार व्यक्ति को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आराकोट में ले जाना था, लेकिन आराकोट मोटर मार्ग बंद होने के कारण परिजनों ने बीमार व्यक्ति को अपनी पीठ पर रखकर बलावट गांव से जाकटा तक 6 किलोमीटर की पैदल दूरी तय की. जिसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST