Watch: बरसाती नाले में फंसी कार, 5 लोगों की हलक में अटकी जान, देखिए VIDEO - बरसाती नाले में फंसी कार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में भारी बारिश जारी है, जिससे पछवादून क्षेत्र में बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. हसनपुर गांव के पास बरसाती नाले का जलस्तर बढ़ा हुआ है. आज भी देहरादून से पांवटा साहिब जा रही एक कार शिमला बायपास मार्ग पर हसनपुर गांव के पास रपटे पर पानी के तेज बहाव में बह गई. गनीमत रही कि कार आगे जाकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
मौके पर मौजूद लोगों ने पानी के तेज बहाव के बीच ही बमुश्किल से कार सवार 5 लोगों का रेस्क्यू किया. लोगों ने उन्हें सकुशल बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं, पानी के तेज बहाव के बीच फंसी कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि बरसाती नाले में पानी का बहाव काफी तेज था. अगर समय रहते ग्रामीण तत्परता नहीं दिखाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.