WATCH: राम रंग में रंगी द्रोण नगरी, घंटाघर एलईडी स्क्रीन पर चल रहे राम भजन - Dehradun Ghantaghar LED Screen
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 17, 2024, 10:58 AM IST
22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. जिसके लिए देशभर में तैयारियां की जा रही हैं. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर उत्तराखंड सरकार ने भी खास तैयारियां की हैं. इसी कड़ी में 14 से 22 जनवरी तक सभी जिलों में सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. जिसमें राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के शहरों में एलईडी स्क्रीन के माध्यम से अयोध्या आने का न्योता दिया जा रहा है. इसके अलावा मंदिरों में अखंड रामायण पाठ के साथ ही रामचरितमानस के पाठ किये जा रहे हैं. देहरादून के प्रमुख चौराहों को भी रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. देहरादून के घंटाघर स्थित हेड पोस्ट ऑफिस के समीप पार्क में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है. जिसमें राम के दरबार में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. गौरतलब है कि अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर मुख्य चौराहों पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से राम भजन प्रसारित किये जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई संगठन घर-घर जाकर 22 तारीख को अपने घर या फिर मंदिरों में दीप जलाने का आग्रह भी करते हुए नजर आ रहे हैं.