मसूरी विंटर कार्निवाल में बसंती बिष्ट के जागरों की धूम, रेशमा शाह के गानों पर जमकर थिरके दर्शक - उत्तराखंड की संस्कृति
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Dec 28, 2023, 4:23 PM IST
मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल में जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट के जागर और लोक गायिका रेशमा शाह के गानों की धूम रही. इसके अलावा रूहान भारद्वाज और करिश्मा शाह के गीतों पर लोग जमकर थिरके. इन कलाकारों ने गढ़वाली, जौनपुरी, जौनसारी में गीत गाए तो लोग खुद नाचने से नहीं रोक पाए. इस दौरान जागर गायिका पद्मश्री बसंती बिष्ट ने कहा कि कार्निवाल एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसमें देश-विदेश के पर्यटक मसूरी आते हैं और उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू होते हैं. पर्यटकों के आने से लोगों को रोजगार और व्यवसाय में वृद्धि होती है, इसका सीधा लाभ लोगों को मिलता है.
बसंती बिष्ट ने कहा कि कई लोग पुराने साहित्य पर शोध कर रहे हैं. कई स्कूलों में छात्र छात्राएं उत्तराखंड की संस्कृति पर पीएचडी कर रहे हैं. संगीत नाटक अकादमी ने उन्हें सदस्य के रूप में चुना है. सरकार प्रदेश के गुमनाम कलाकारों को तवज्जो देते हुए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि वो गढ़वाल और कुमाऊं का भ्रमण कर लोक कलाकारों को ढूंढने के साथ प्रदेश की संस्कृति से लोगों और नौजवानों को जोड़ने का काम कर रही हैं. उत्तराखंड की संस्कृति संपन्न है, लेकिन संस्कृति को उजागर और संरक्षित करने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है.
वहीं, लोक गायिका रेशमा शाह ने मसूरी विंटर कार्निवाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि हाल ही उन्होंने इंटरनेशनल फेस्टिवल में प्रतिभाग किया था, वहां पर भी मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की चर्चा हो रही थी. मसूरी विंटर कार्निावल में स्थानीय कलाकारों को ज्यादा से ज्यादा महत्व दिया जाए. ताकि, वो अपनी कला को प्रदर्शन कर सके और अपनी संस्कृति को संरक्षित किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः मसूरी की सर्द फिजाओं में घुल रही पहाड़ी व्यंजनों की महक, शुरू हुआ चार दिवसीय फूड फेस्टिवल