WATCH: काशीपुर में रेलवे की पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप, 'बाहुबलियों' ने दिखाया दम - kashipur latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
काशीपुर में 4 दिवसीय ऑल इंडिया रेलवे पॉवर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आगाज हो गया है. यह चैंपियनशिप 7 जुलाई तक चलेगी. जिसमें देशभर के पावर लिफ्टर प्रतिभाग कर रहे हैं. चैंपियनशिप का उद्घाटन रेलवे के इज्जत नगर मंडल की मण्डल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने किया. पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में सभी राष्ट्रीय स्तर के रेलवे के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. उत्तराखंड के काशीपुर में आयोजित हो रही इस चार दिवसीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के 16 टीमों के महिला व पुरूष खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में ऑल इंडिया रेलवे के खिलाड़ी 850 किलो से लेकर 1100 किलो तक वेट उठाने वाले प्रतिभागी अपना कौशल दिखाएंगे. इस प्रतियोगिता में रेलवे की टीमों में लगभग अलग अलग ज़ोन्स के देशभर के करीब 250 खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहें हैं.