रुद्रप्रयाग में अलकनंदा-मंदाकिनी ने मचाया कहर, हनुमान मंदिर तक पहुंचा पानी, जलमग्न हुई मूर्ति
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में बीती रात से आसमान से आफत बरस रही है. जिसके कारण प्रदेश में जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया. प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जिलों से बारिश से बदले हालातों की भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं. रुद्रप्रयाग में भी लगातार हो रही बारिश से अलकनंदा और मंदाकिनी नदी उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान से उपर बह रही हैं. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी का पानी लोगों के आवासीय घरों में घुस गया है, जबकि बेलणी स्थित हनुमान मंदिर भी जलमग्न हो गया. साथ ही मूर्ति भी पानी में डूब गई है. मंदाकिनी नदी ने केदारनाथ हाईवे सहित कई अन्य मोटरमार्गों को अपनी चपेट में ले लिया है. अलकनंदा का जलस्तर 628.80 तथा मंदाकिनी का जलस्तर 627.80 है. दोनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. खतरे की जद में आ रहे परिवारों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है.