रात 12 बजे तक दोस्तों के साथ की पार्टी, सुबह सड़क के किनारे खून से लथपथ पड़ी मिली प्रॉपर्टी डीलर की लाश - देहरादून क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2748463-57-7a4bcf6a-12d8-4ba0-b5e9-fc815f3f77ee.jpg)
देहरादून: बसंत विहार थाना क्षेत्र के शुक्लापुर गांव में अम्बीवाला चाय बागन के पास अल सुबह एक व्यक्ति की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली. मृतक के शरीर पर 4 से 5 गोलियों के निशान मिले हैं. घटनास्थल से पुलिस को कारतूस के खाली खोखे भी बरामद हुए हैं. मृतक की पहचान जयकरण निवासी प्रेम नगर के स्मिथ नगर, मोहनपुर के रुप में हुई है.