हल्द्वानी के गुलाब नेगी ने घर में बसाया परिंदों का संसार, बेजुबानों का रखते हैं बहुत ख्याल - Haldwani Latest News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14644461-thumbnail-3x2-pic.jpg)
इंसानों का इंसानों से प्यार तो आपने बहुत देखा होगा, लेकिन हल्द्वानी के गुलाब सिंह को पक्षियों से बहुत लाड़-प्यार है. गुलाब सिंह के बगीचे में कई प्रजातियों की पक्षियां रहती हैं. परिंदों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था भी खुद गुलाब सिंह करते हैं. गुलाब ने अपने बगीचे में घायल पक्षियों को रखने के लिए बाड़ा भी तैयार किया है और उनका इलाज के बाद उनकी देखभाल वो खुद करते हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST