उत्तराखंड में ठंड से जम गए हैं नदी-नाले, देखें वीडियो - Chamoli Niti Malari Valley
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand) में ठंड का सितम जारी है. इन दिनों पर्वतीय और मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं पर्वतीय अंचलों में ठंड से पानी भी जम जा रहा है. चमोली में कड़ाके की ठंड से नीती मलारी घाटी में झरने, नाले, गाड़-गदेरे सब जमकर बर्फ बन गये हैं. साथ ही पानी के तालाबों के ऊपर पाला जमने से तालाब भी जमे हुए हैं.