हल्द्वानी: उत्तराखंड में हो रहे 38वें नेशनल गेम्स में मंगलवार 11 फरवरी को फेंसिंग (तलवारबाजी) की प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता तमिलनाडु के गिशो निधि और हरियाणा की तनीक्षा खत्री ने गोल्ड मेडल जीता.
हल्द्वानी के इंडोर स्टेडियम में 9 फरवरी से फेंसिंग (तलवारबाजी) खेल का आयोजन चल रहा है, जहां आज तीन दिवसीय महिला और पुरुष वर्ग के इंडिविजुअल खेल का आयोजन किया गया. मंगलवार को हरियाणा की महिला तलवारबाजों का दबदबा रहा. हरियाणा की तनीक्षा खत्री ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया. साथ ही दो अन्य खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिले.
वहीं पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के गिशो निधि ने स्वर्ण पदक जीता. पुरुष और महिला वर्ग के इपी इवेंट के मुकाबले हुए. महिला वर्ग में हरियाणा की तनीक्षा खत्री ने पंजाब की एना अरोड़ा को 15-12 के अंतर से हराकर स्वर्ण जीता. एना को रजत व हरियाणा की शीतल दलाल और प्राची लोहनी को कांस्य पदक मिला.
पुरुष वर्ग में तमिलनाडु के गिशो निधि ने फाइनल में सर्विसेज के ओइनम जुबराज को 15-12 के अंतर से हराकर स्वर्ण जीता. ओइनम को रजत, जम्मू-कश्मीर के विशाल थापर और महाराष्ट्र के आदित्य ऐंजल को कांस्य पदक मिला. इस मौके पर एशियन फेंसिंग कन्फेडरेशन के महासचिव राजीव मेहता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने विजेताओं को पदक बनाकर उनको शुभकामनाएं दी.
आयोजकों के अनुसार तीन दिवसीय इंडिविजुअल फेंसिंग खेल का मंगलवार को आखिरी दिन था. अब अगले दो दिनों तक फेंसिंग खिलाड़ियों की चार-चार खिलाड़ियों की टीम एक साथ खेलेंगी.
पढ़ें---