ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में बढ़ रहे क्राइम पर अंकुश लगाने पहुंचे एसएसपी सच्चाई जान रह गए दंग - मालखाने
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2694422-420-e7a43398-fda3-4f9a-8aef-31145b56983d.jpg)
आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ट्रांजिट कैंप थाना पहुंचे एसएसपी सच्चाई जान दंग रह गए. इतना ही नहीं 2016 में थाने के मालखाने से गायब हुई सरकारी पिस्टल का अबतक पता नहीं चलने पर हैरान रह गए. निरीक्षण के दौरान एक-एक कर सामने आई सच्चाई ने एसएसपी की आंख खोल कर रख दी. यही नहीं थाने में और भी कई तरह की खामियां देखने को मिली, जिस पर उन्होंने नाराजगी भी जताई.