संकट में 'अन्नदाता': खेत में खड़ा गन्ना कटा नहीं, सताने लगी बुआई की चिंता
🎬 Watch Now: Feature Video
किसानों के हितों की बात करने वाली बीजेपी सरकार में गन्ना किसान कितना परेशान हैं, इसका उदाहरण लक्सर क्षेत्र में देखने को मिल सकता है. एक तरफ गन्ने की बुआई का सीजन शुरू हो चुका है. वहीं शुगर मिल से पर्ची नहीं मिलने के कारण पिछले साल का गन्ना अभीतक खेतों में ही खड़ा है. उधर बदलते मौसम ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है