चमोली के इस गांव में होती है अनोखी पूजा, 24 घंटे तक सीमाएं रहती हैं सील
देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में देवताओं का वास है. उत्तराखंड अपनी संस्कृति और अध्यात्म के लिए देश और दुनिया में अलग पहचान रखता है. यहां लोगों में देवताओं के प्रति अटूट आस्था है. ऐसी ही एक कहानी जुड़ी है चमोली जिले के गंगोलगांव की है. यहां गांववाले खुशहाली के लिए एक खास तरह की पूजा का आयोजन करते हैं. इस विशेष पूजा के दौरान 24 घंटे के लिए गांव की सीमाएं पूरी तरह सील कर दी जाती हैं.