74 सालों से एक अदद सड़क के इंतजार में ग्रामीणों की पथराई आंखें - नैनीताल न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड को भारत से नक्शे पर आए 20 साल हो चुके है, लेकिन हालात ये है कि प्रदेश के कई गांव आज भी सड़क से नहीं जुड़ पाए है. ऐसा ही एक गांव है नैनीताल जिले की अधौडा ग्राम सभा का सौंन खमारी. सौंन खमारी गांव के लोग पिछले 74 साल से सड़क का इंतजार कर रहे है.