राहुल गांधी की जनसभा के लिए इन मार्गों पर रहेगा रुट डायवर्ट, देखिए प्लान - कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को देहरादून आ रहे हैं. यहां वे परेड ग्राउंड में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जिसके बाद राहुल पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक बैठक कर प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा करेंगे. कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, राहुल गांधी की इस रैली में प्रदेशभर के हजारों कार्यकर्ता पहुचेंगे. जिसके चलते आयोजन स्थल पर पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. साथ ही शहर में मार्गों का रूट डायवर्ट भी किया गया है, ताकि रैली के दौरान यातायात की सुविधा सुचारू बनी रहे और आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.