पोस्ट ऑफिस में महिला डाककर्मी ने खोया आपा, पहले की गाली-गलौज फिर करने लगी ये काम - कोटद्वार में महिला डाककर्मी ने की अभद्रता
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-5985046-1073-5985046-1581009182611.jpg)
पासबुक के संबंध में जानकारी लेने कोटद्वार के पदमपुर डाकघर पहुंची पार्षद विजेता रावत के साथ बुधवार को अभद्रता की गई. महिला डाककर्मी ने पार्षद से अभद्रता की और गाल-गलौज की. मामले में अब वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. आज अन्य पार्षदों ने महिला कर्मी के खिलाफ मुख्य डाकघर में प्रदर्शन किया और डाक निरीक्षक से मुलाकात कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके अलावा कोतवाली में तहरीर दी है.