पिथौरागढ़ में गहराया रसोई गैस का संकट, 3500 से अधिक पहुंचा बैकलॉग - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2856116-1095-f0cf9681-b04d-44b2-bc52-7ec0afc05f5b.jpg)
रसोई गैस की आपूर्ति करने वाले ट्रांसपोर्टर का अनुबंध खत्म होने से सीमांत जिले में गैस संकट खड़ा हो गया है. अकेले जिला मुख्यालय में ही बैकलॉग 3500 से अधिक हो गई है. अगर जल्द ही वाहनों का इंतजाम नहीं किया गया तो संकट और भी गहरा सकता है.