अब पटाखे और आतिशबाजी से दिवाली हो रही रोशन, पर 'जलता' है शहर, जानिए पटाखों का इतिहास
🎬 Watch Now: Feature Video
दिवाली का त्योहार लोगों के बीच खुशियां बांटने का होता है. अपनों को करीब लाने का त्योहार होता है. दूसरो को खुशियां बांटने का त्योहार होता है. लेकिन आज के दौर में लोग पटाखे जलाकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाते हैं, लेकिन क्या आप पटाखों का इतिहास जानते हैं. अगर नहीं जानते हैं तो यह खबर आपके लिये है.
Last Updated : Oct 23, 2019, 6:25 PM IST