इस छात्रावास में बच्चियों को मिलता है घर जैसा प्यार - टिहरी बालिका आवासीय विद्यालय
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6209720-91-6209720-1582710457315.jpg)
शायद ही ऐसा कहीं होता होगा कि बच्चों को घर से दूर रहकर भी उन्हें मां जैसा प्यार मिले, लेकिन ऐसा हो रहा है. टिहरी जिले में एक छात्रावास है. जहां रह रही बच्चियों को मां जैसा प्यार मिलता है. यहां इतनी सुविधाएं मिलती हैं कि इन बच्चियों को अपने घर की याद नहीं आती है. दरअसल, भारत सरकार की कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय योजना के तहत तहत टिहरी जिले में प्रताप नगर ब्लॉक के लम्बगांव के पास सुजड़ गांव में 50 छात्राओं के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास का निर्माण किया गया था. यहां पर रहने वाली बच्चियों का कहना है कि यहां उन्हें घर जैसा अनुभव होता है. मां जैसा प्यार मिलता है.