'चक्की' में पिस गई घराट, विलुप्त होने के कगार पर 'विरासत' - गेंहू पीसने वाला घराट
🎬 Watch Now: Feature Video
सदियों से पहाड़ी इलाकों में पनचक्की से चलने वाले घराट लोगों को पौष्टिक आटा देकर जीवन प्रदान करते थे. मगर अब घराट संस्कृति अपने संरक्षण के आखिरी सांसे गिन रही है. उत्तराखंड के पहाड़ी व दूरस्थ क्षेत्रों में घराट संस्कृति अपने अंतिम क्षणों में है, क्योंकि भौतिकता वाद के कारण यह अब विलुप्ति की कगार पर हैं.