चमोली आपदा का दर्द जौनसार बाबर के पंजिया गांव में भी छलका - परिजनों को इंतजार
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली जिले के तपोवन और रैणी गांव में रविवार सुबह जो आपदा आई थी, उसमें देहरादून जिले के कालसी विकासखंड के चार लोग लापता हैं. चारों पंजिया गांव के रहने वाले हैं. लापता लोगों में दो सगे भाई हैं. परिजनों का अभीतक उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. अनहोनी की आशंका में परिजनों की सांसें अटकी हुई हैं.