मसूरी अस्पताल में सीएमएस और सभासदों के बीच हाथापाई - मसूरी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
सिविल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसूरी में बुधवार को मसूरी छावनी परिषद की सभासद पुष्पा पडियार और सीएमएस डॉ. आरसीएस पवार के साथ तिखी नोकझोक हुई. सभासद पुष्पा का आरोप है कि सीएमएस पवार में उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज की है. इतना ही इस दौरान सभासद पुष्पा के समर्थन में आए सभासद बादल प्रकाश की सीएमएस के साथ हाथपाई भी हुई.