मां देवी धार महोत्सव: खड़ी चढ़ाई पर रसों के सहारे देव रथों को मंदिर तक पहुंचाया - चंपावत समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3864523-thumbnail-3x2-ch.jpg)
लोहाघाट में मां देवी धार के देवी महोत्सव के पांचवें व अंतिम दिन देव रथ यात्रा निकाली गई. खड़ी चढ़ाई पर श्रद्धालुओं ने रसों के सहारे देव रथों को मंदिर तक पहुंचाया. इस दौरान महिलाएं ने देव रथों पर चावल और पुष्प वर्षा की. महोत्सव के दौरान खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शैक्षिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं. भारी बारिश के बावजूद हजारों लोग तीन गांव के आने वाले देवीरथ के साक्षी बने.