CPU ने काटा चालान तो लाइन मैन ने दी पुलिस विभाग को बिजली काटने की घुड़की - चालान पर विवाद
🎬 Watch Now: Feature Video
बिंदाल तिराहे पर सीपीयू (सिटी पेट्रोल यूनिट) वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी लाइन मैन का खतरनाक ड्राइविंग में सीपीयू ने चालान कर दिया. जिस पर हंगामा खड़ा हो गया है. पहले तो लाइन मैन ने पुलिस से चालान न काटने की अपील की लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी और कानून का हवाला देते हुए उसका चालान काट दिया. इसके बाद नाराज लाइन मैन ने भी पुलिस को कुछ अलग ही अंदाजा में धमकी दी. इसी पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.