मेरिनो भेड़ खरीद पर शुरू हुई सियासत, देखिए स्पेशल रिपोर्ट - उत्तराखंड कांग्रेस
🎬 Watch Now: Feature Video
ऑस्ट्रेलिया से मेरिनो भेड़ खरीदकर सरकार भेड़ पालकों को बड़ा तौहफा देने का दावा कर रही है तो वहीं विपक्ष ने देश-प्रदेश के खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इतनी मंहगी भेड़ों की खरीद को बड़ा घोटाला करार दिया है. उत्तराखंड में ऑस्ट्रेलिया की मेरिनो भेड़ प्रदेश के भेड़ पालकों के लिए बड़ी सौगात के रूप में देखी जा रही है. लेकिन इन भेड़ों की कीमत विपक्ष के लिए सरकार को घेरने के नाम मुद्दा बन गई है.